CG Congress Candidate List 2023: इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, पहले और दूसरे चरण की सीटों पर होगी घोषणा…जानिए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अब लगातार सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। लेकिन अब तक कांग्रेस की एक भी लिस्ट जारी नहीं हुई है। लिस्ट को लेकर लगातार ​मंथन जारी है।



इसी क्रम में आज एक बार फिर दिल्ली में CEC की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। साथ में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी लौटे। आपको बता दें कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी करेंगी। पहले और दूसरे चरण की सीटो की घोषणा होगी

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डभरा पुलिस ने लोहे के बत्ता के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों का मतदान होगा। जिसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण में 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। मिजोरम में एक चरण में में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

इसे भी पढ़े -  Korba Arrest : अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोरबी चौकी क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!