Press "Enter" to skip to content

IRCTC करा रहा है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पैकेज इतना किफायती कि आप भी घूमने का चांस मिस नहीं करना चाहेंगे..

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आए दिन अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज लाता रहता है. जिसमें वेकेशन प्लेस से लेकर धार्मिक स्थल शामिल होते हैं. बता दें की अब आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे जिसकी शुरुआत 17 नवंबर को गोरखपुर से की जाएगी. ये पैकेज 9 रात और 10 दिन का रहेगा जिसमें ओंकारेश्वर से लेकर भीमाशंकर के बीच सातों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. चलिए जान लेते है इस पैकेज में क्या-क्या शामिल है.



 

 

 

 

इस दिन से शुरू होगा पैकेज

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के द्वारा शुरु किये जा रहे इस पैकेज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी, ये पैकेज में यात्रियों के लिए 9 रात और 10 दिन का स्टे रहेगा.

इसे भी पढ़े -  अमेरिका में 15 वर्ष के किशोर को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जुर्म जानकर कांप उठेगा कलेजा!

 

 

 

 

ये होगा किराया

गोरखपुर से यात्रियों के लिए इस पैकेज कि शुरुआत की जाएगी. पैकेज में टोटल बर्थ 767 है, इनमें इनमें कंफर्ट 49, स्टैंडर्ड 70 और इकॉनोमी सीटें 648 हैं. बता दें कि 2A कंफर्ट कैटेगरी के लिए किराया 42200 रुपये और चाइल्ड (5-11) के लिए 40650 रुपये, 3A स्टैंडर्ड में .31800 रुपये और बच्चो के किराया 30500 रुपये होगा, और SL याना इकॉनोमी सीटें के लिए 18950 रुपये और बच्चों के लिए 17850 रुपये फिक्स किया गया है. बता दें कि ये किमत प्रति व्यक्ति के हिसाब से तय की गयी है.

इसे भी पढ़े -  Kinetic Green ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया Zulu electric scooter, जानिए कीमत, फीचर्स और रेंज

 

 

 

 

 

 

 

ये होंगी डेस्टिनेशन

 

7 ज्योतिर्लिंग की इस यात्रा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में भक्तों को दर्शन कराया जाएगा.

Related posts:

इसे भी पढ़े -  टेस्ट में SA का किला फतह करने के लिए बड़े काम का यह टोटका, पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने Team India को दिया गुरुमंत्र
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!