JanjgirChampa Accident Death : बस ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, इलाज के दौरान सिम्स में हुई मौत, बस चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के रिंगनी गांव में नहर के पास तेज रफ्तार लक्ष्मणेश्वर बस ने बाइक सवार युवक चंद्रशेखर खूंटे को ठोकर मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक चंद्रशेखर की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने लक्ष्मणेश्वर बस क्रमांक CG 10 G 0761 के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ( A ) के तहत FIR दर्ज किया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

पुलिस के मुताबिक, बेल्हा की सरोजनी खूंटे ने बताया कि उसका भाई चंद्रशेखर खूंटे, अपनी बाइक क्रमांक CG 11 AQ 2143 से शिवरीनारायण जा था, तभी रिंगनी गांव की नहर के पास तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दी थी और मौके से बस चालक फरार हो गया था. ठोकर लगने की वजह से घायल उसके भाई चंद्रशेखर को इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल ले जाया गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए सिम्स रिफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक चंद्रशेखर खूंटे की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने बस चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!