जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में तेज आवाज में डीजे चलाने वाले रामचरण कौशिक के खिलाफ पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है और डीजे सेट सहित वाहन को जब्त किया है.
दरअसल, अकलतरा के सब्जी मार्केट से महामाया मंदिर तक तिलई गांव के डीजे चालक रामचरण कौशिक, तेज आवाज में डीजे चला रहा था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे सहित वाहन को जब्त कर डीजे चालक रामचरण कौशिक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.