जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने पटाखा की अवैध रूप से बिक्री करने वाले आरोपी भीम प्रसाद कश्यप को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक एक्ट धारा 9-बी के तहत FIR दर्ज किया. आरोपी भीम प्रसाद कश्यप के कब्जे से 20 हजार रुपये के पटाखा जब्त किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, मुख़बिर से सूचना मिली सलखन में भीम प्रसाद कश्यप द्वारा अवैध रूप से पटाखा बेच रहा है. इस पर मौके पर दबिश देकर पुलिस ने 3 कार्टून पटाखा, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये को जब्त कर गिरफ्तार किया है.