JanjgirChampa Election News : बसपा ने रैली निकाली, जिले के तीनों प्रत्याशी इंदु बंजारे, विनोद शर्मा और राधेश्याम सूर्यवंशी ने नामांकन दाखिल किया

जांजगीर-चाम्पा. जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों जांजगीर-चाम्पा, अकलतरा और पामगढ़ के बसपा प्रत्याशियों ने रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया. बसपा ने जांजगीर-चाम्पा से राधेश्याम सूर्यवंशी, अकलतरा विनोद शर्मा और पामगढ़ से इंदु बंजारे को प्रत्याशित बनाया है. इस मौके पर बसपा के प्रदेश प्रभारी नर्मदा अहिरवार भी मौजूद थे.



बसपा ने जांजगीर लिंक रोड से रैली निकाली, जो मुख्यमार्ग होते हुए नीमपथ पहुंची, फिर रैली कलेक्टोरेट पहुंची. यहां से बसपा के तीनों प्रत्याशी राधेश्याम सूर्यवंशी, विनोद शर्मा और इंदु बंजारे ने नामांकन दाखिल किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : तेंदुआ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कार्यकर्ता और सहायिका

मीडिया से बात करते हुए तीनों बसपा प्रत्याशियों ने कहा कि इस बार छ्ग में बसपा को जनता समर्थन देगी और कांग्रेस-भाजपा से जनता उब चुकी है.

error: Content is protected !!