जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने गर्भवती पत्नी से मारपीट के मामले में आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 के तहत अपराध दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है. मामला अमरताल गांव का है.
पुलिस के मुताबिक, पत्नी घर में बैठी थी, तभी पति आया और उसे बच्चा नहीं चाहिए कहकर गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की. मारपीट में पत्नी को चोट आई है, फिलहाल, मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.