जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने घर में महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग रामायण कश्यप को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी के कब्जे से 5 लीटर 500 एम एल महुआ शराब जब्त किया है.
दरअसल, पुलिस को मुख़बिर से सूचना मिली कि हीरागढ़ टुरी गांव के 55 वर्षीय बुजुर्ग रामायण कश्यप, अपने घर में महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी रामायण कश्यप के कब्जे से 5 लीटर 500 एमएल महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.