जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्यासियों की सूची जारी की है और जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट से नारायण चंदेल को एक बार फिर प्रत्याशी घोषित किया गया है. इस तरह नारायण चन्देल, लगातार छठवीं बार चुनावी मैदान में होंगे. टिकट फायनल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है और उन्होंने टिकट घोषणा के बाद नहरिया बाबा मंदिर पहुंचकर मंथा टेका.
उन्होंने कहा कि विजय की कामना लेकर जनता के बीच जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार को भी घेरा और कहा कि छग की कांग्रेस सरकार ने छग में भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया है. छग, कांग्रेस के जमाने में अपराधगढ़ के रूप में परिवर्तित हो गया है और विकास ठहर गया है, इसलिए प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.