NED vs SL: हाय रे फूटी किस्मत! नो बॉल पर आउट हुआ बैट्समैन, फ्री हिट खेलने के लिए नहीं बचा कोई प्लेयर

नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 19वें मैच में नीदरलैंड्स का समाना श्रीलंका से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए डच टीम ने श्रीलंका के सामने 263 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने 10 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। नीदरलैंड्स की पारी के आखिरी विकेट गिरने के दौरान ऐसा ड्रामा हुआ जो क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलता है।



नीदरलैंड्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 91 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वान बीक ने मोर्चा संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में एक ड्रामा देखने को मिला जो क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा
दरअसल, आखिरी ओवर की जिस गेंद पर नीदरलैंड्स का आखिरी विकेट गिरा वो नो बॉल थी। नियम के अनुसार डच टीम को फ्री हिट मिली, लेकिन हैरानी की बात यह रही की फ्री हिट नीदरलैंड्स के काम नहीं आई। टीम ने रन आउट के रूप में अपना आखिरी विकेट गंवाया था। ऐसे में फ्री हिट होने के बावजूद वह डच टीम के काम नहीं आई।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

तीन फील्डर थे सर्कल में
बता दें कि आखिरी ओवर के पांचवीं गेंद पर गेंदबाज ने हाथ से गेंद छोड़ी तो उसी समय तीन फील्डर सर्कल के अंदर आ गए थे। ऐसे में अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दी गई। बता दें कि श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 91 रन की पारी खेली।

error: Content is protected !!