ODI World Cup 2023, Points Table Update: भारत-पाकिस्तान को पछाड़ नंबर-एक पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका, जानिए कौन है किस नंबर पर

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 134 रनों के बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.



ऑस्ट्रेलिया को साल 1992 के बाद पहली बार विश्व कप के लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद बल्लेबाजी को उतरी अफ्रीकी टीम ने क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके जवाब में सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई उसे हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीकी टीम इस जीत के साथ ही भारत, पाकिस्तान को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि टीम इंडिया तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है, न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर मौजूद है.

विश्व कप का फॉर्मेंट

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमों से खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉक-आउट चरण यानी सेमीफाइनल में पहुंचेगी और वहां सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी

सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीमें
इस बार सभी टीमों को 9 मैच एक दूसरे टीम के साथ खेलनी है. ऐसे में यदि कोई टीम अपने 9 मैच में 7 मैच जीतने में सफल रहा तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है. इसके अलावा टीमों को रन रेट पर भी फोकस रखना होगा. यदि बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ या फिर प्वाइंट्स को आपस में बांटने पड़े तो, यहां से वही टीम आगे जाएगी जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा. उदाहरण के तौर पर 2019 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड को नेट रन रेट का फायदा मिला था, जिसके कारण प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान पांचवें स्थान पर पहुंच गया था और कीवी टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई थी. दोनों ही टीमों ने विश्व कप 2019 के दौरान 9 मैच में 5 मैच में जीत हासिल की थी. लेकिन बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा था. इस बार भी जो भी टीम 7 मैच जीतने में सफल रहेगी, उस टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है.

भारत कैसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में
यानी इस बार यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल का रास्ता तय करना है तो उसे कम से अपने 9 मैच में से 7 मैच को हर हाल में जीतना होगा. वहीं, टीम को रन रेट पर भी फोकस शुरू से ही देते रहना होगा.

error: Content is protected !!