SA vs BAN: Quinton De Kock के तूफान में उड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले अफ्रीकी बैटर

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर वह वनडे विश्व कप 2023 के टॉप स्कोरर बन गए हैं।



इस दौरान उन्होंने (Quinton De Kock) रोहित शर्मा – विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि डि कॉक ने अपने शतक जड़ने के साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी एक रिकॉर्ड पछाड़ा और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के क्लब में एंट्री मारी।

Quinton De Kock बने ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी
बता दें कि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने शतक जड़ने के साथ खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप सीजन में 3 शतक जड़ दिए हैं।

उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2011 में 2 शतक लगाए थे।

डिकॉक ने साथ ही वनडे में अपना 20वां शतक लगाया और ये कारनामा उन्होंने महज 150 पारियों में हासिल किया। वनडे में सबसे तेज पारी में शतक जड़ने वाले क्विंटन चौथे बैटर बने। उन्होंने इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 20 वनडे शतक लगाने के लिए 197 मैच खेले थे। उन्होंने रोहित शर्मा को भी इस मामले में पछाड़ा, जिन्होंने 20 वनडे शतक 183 पारी में खेला था।

20वें वनडे शतक की सबसे तेज पारी
108 – हाशिम अमला

133-विराट कोहली

142 – डेविड वार्नर

150 – क्विंटन डी कॉक*

175 – एबी डिविलियर्स

183 – रोहित शर्मा

195 – रॉस टेलर

197 – सचिन तेंदुलकर

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक

4- एबी डिविलियर्स

3 – क्विंटन डी कॉक

2 – हर्शल गिब्स

2- हाशिम अमला

2- फाफ डु प्लेसिस

ODI में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर
एमएस धोनी (भारत बनाम श्रीलंका)- 183 रन

क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 178 रन

लिटन दास (बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे)- 176 रन

डि कॉक (साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश)- 174 रन

error: Content is protected !!