SA vs NED: 3 दिन के भीतर दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड के आगे थम गया साउफ अफ्रीका का तूफान, इतने रनों से चटाई धूल… जानिए

आपको बता दें कि बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था और ओवर में भी कटौती हुई थी। 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनकी शुरुआत तो काफी खराब हुई थी। लेकिन उसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और वेन डर मेर्व की लड़ाकू बैटिंग ने नीदरलैंड को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। डच टीम ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई कोई बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। ऐसे में अफ्रीकी टीम सिर्फ 207 रन पर ऑल आउट हो गई।



इसके अलावा नीदरलैंड के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। उनकी गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। लोगन वेन बीक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा वेन डर मिर्व, बास डि लीड और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कॉलिन एकरमेन को भी 1 सफलता मिली।

स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के 8 विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बारिश की वजह खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया। बादल छाए हुए थे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए। एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। दसवें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने नौ गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया।

error: Content is protected !!