Sakti Big News : सक्ती, जैजैपुर और चन्द्रपुर के भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कर्ज माफी की घोषणा पर कांग्रेस को घेरा, ये कही बड़ी बात…, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल भी रहे मौजूद

सक्ती. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सक्ती पहुंचे और सभा को संबोधित किया. यहां सक्ती, जैजैपुर और चंद्रपुर विधानसभा के प्रत्याशियों डॉ. खिलावन साहू, कृष्णकांत चन्द्रा, संयोगिता सिंह जूदेव के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा. तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे.



यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम भूपेश बघेल के द्वारा की गई किसानों की कर्जा माफी की घोषणा पर कहा कि 2018 के वादे 5 साल में यह कांग्रेस सरकार पूरा नहीं किया है. पलटूराम की तरह सीएम भूपेश बघेल पलटी मार रहे हैं और 2018 की एक भी वादा पूरा नहीं किया, फिर से बड़ी-बड़ी वादा कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के किसी भी झूठे वादे पर नहीं आने वाली है. छत्तीसगढ़ की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

आज कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश है, इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 22 विधायकों की टिकट काट दिया है. सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है, वह ने अपने विधायकों पर फोड़ा है. सरकार की नाकामी के कारण कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा चल रही है. परिवर्तन यात्रा के बाद परिवर्तन की हवा तूफान में बदल गई है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने वाली है. सक्ती जिले की तीनों विधानसभा सीट में भाजपा जितने वाली है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा.

error: Content is protected !!