सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा स्थित डोकरी दाई मंदिर में नवरात्रि पर्व की धूम है. यहां दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां प्रदेश के आलावा विदेश से भी श्रद्धालु, मनोकामना दीप प्रज्वलित कराते हैं.घिवरा गांव के स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि मां डोकरी दाई की काफी मान्यता है. सन् 2006 में मंदिर का जीर्णोद्धार कर पुनः निर्माण कराया गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा हवन घिवरा गांव के मां डोकरी दाई मंदिर में होता है. खास बात यह है कि हवन के दिन जब तक संपन्न न हो जाए, तब तक घिवरा गांव में काम पूर्ण रूप से बंद रहता है.
मां डोकरी दाई की आस्था का प्रभाव है कि घिवरा गांव में अभी तक किसी भी प्रकार की बड़ी विपत्ति नहीं आई है. यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए नवरात्रि में दीप प्रज्ज्वलित कराते है. इस वर्ष की नवरात्रि में विदेश से भी श्रद्धालु ने दीप प्रज्ज्वलित कराए हैं. घिवरा गांव की मां डोकरी दाई आस्था का केंद्र बना हुआ है.