Skanda OTT: पहले सिनेमाघरों में एक्शन का कहर, अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी साउथ की ‘स्कंदा’

नई दिल्ली: साउथ की एक्शन फिल्म ‘अखंडा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर एक्शन पेश किया था. फिल्म सुपरहिट रही. उसके बाद डायरेक्टर बोयापति श्रीनु लेकर आए स्कंदा जो 28 सितंबर को रिलीज हुई थी. इसमें राम पोथिनेनी का जोरदार एक्शन था. लेकिन इस बार बोयापति का तीर निशाने पर नहीं लगा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार नहीं कर सकी. लगभग 90 करोड़ रुपये के बजट वाली स्कंदा बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 57 करोड़ रुपये ही कमा सकी. लेकिन अब स्कंदा की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. इस तरह फैन्स अब घर बैठे हुए फिल्म का लुत्फ ले सकते हैं.



बताया जा रहा है कि स्कंदा 27 अक्तूबर ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. फिलहाल अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हुआ है लेकिन खबर है कि इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. इस तरह फिल्म अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक दे देगी. ‘स्कंदा’ को जी स्टूडियो साउथ और पवन कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. ‘स्कंदा’ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई.

राम पोथिनेनी ने 2006 में देवादासु फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद राम रेडी (2008), कांदीरीगा (2011), पंदागा चेस्को (2015), नेनू शैलजा (2016), वन्नाधि ओकाते जिंदगी (2017), हैलो गुरु प्रेमा कोसामे (2018) और आईस्मार्ट शंकर (2019) में नजर आए और ये फिल्में पसंद भी की गईं. अब उनकी आईस्मार्ट शंकर का पार्ट 2 बन रहा है और इसमें एक बार फिर राम को तगड़ा एक्शन करते हुए देखा जा सकेगा.

error: Content is protected !!