देश में 13,000 से ज्यादा ट्रेनें, सिर्फ ये 5 गाड़ियां करती हैं मोटी कमाई, वंदे भारत और शताब्दी का नाम भी नहीं

Railway Knowledge: भारत में हर दिन लगभग 22,593 ट्रेनें संचालित होती हैं और इनमें से 13,452 यात्री गाड़ियां हैं, जिसमें राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत समेत सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं इन 13 हजार से ज्यादा ट्रेनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गाड़ी कौन-सी है.



 

 

 

 

भारतीय रेलवे ने हाल ही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 ट्रेनों के बारे में बताया है. हैरानी की बात है कि इनमें वंदे भारत का नाम नहीं है. देखा जाए तो किराये के मामले में यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन सबसे महंगी है.

 

 

 

नॉर्दर्न रेलवे द्वारा जारी एक लिस्ट के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन से बेंगलुरु तक चलने वाली 22692 बंगलोर राजधानी एक्‍सप्रेस (22692 ) ने रेलवे को सबसे ज्‍यादा पैसा कमाकर दिया. वर्ष 2022-23 के दौरान इस ट्रेन में कुल 5,09,510 लोगों ने सफर किया और यात्री किराए से रेलवे को 1,76 करोड़ रुपये मिले.

 

 

 

 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सियालदाह राजधानी एक्‍सप्रेस (12314) है. समान अवधि में इस ट्रेन ने यात्री किराये से 128 करोड़ रुपये जुटाए. यह ट्रेन नई दिल्ली कोलकाता में स्थित सियालदह तक जाती है. वित्त वर्ष 2022-23 में इस ट्रेन से 5 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया.

 

 

 

तीसरे नंबर पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस (20504) है. इससे रेलवे को कुल 126 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल (12952) राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में रेलवे को कुल 1,22,84,51,554 रुपये कमाकर दिए. इस अवधि में इस ट्रेन से 4,85,794 यात्रियों ने सफर किया.

 

 

 

वहीं, कमाई के मामले में 5वें नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस (12424) रही. वित्‍त वर्ष 2022-2023 में इस ट्रेन से 4,20,215 यात्रियों ने सफर किया और इससे किराये के तौर पर रेलवे को 1,16,88,39,769 रुपये मिले. बता दें कि रेलवे द्वारा जारी वित्त वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट में भारतीय रेलवे ने 2.40 लाख करोड़ का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया. हालांकि, कमाई का सबसे ज्यादा हिस्सा माल भाड़े से आया है. वहीं, यात्री किराये से होने वाली आमदनी 63,300 करोड़ रुपये रही.

error: Content is protected !!