Vivo Y200 5G की भारत लॉन्च तारीख कंफर्म हो गई है। यह फोन 23 अक्टूबर को देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है। आगामी फोन Y200 5G, Vivo Y100 5G का सक्सेसर होगा जो इस साल की शुरुआत में भारत में पेश हुआ था। ब्रांड द्वारा जारी किए गए पोस्टर से आगामी फोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट का पता चला है। यहां हम आपको Vivo Y200 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo Y200 5G का डिजाइन
Vivo Y200 5G में Vivo Y29 सीरीज के जैसा रियर डिजाइन मिल सकता है। यह डिवाइस डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन जैसे दो कलर्स में आएगा। हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में फोन की कीमत 24,000 रुपये से कम होगी।
Vivo Y200 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y200 5G में 6.67 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस होगा। डिवाइस में रिंग-एलईडी स्मार्ट ऑरा फ्लैश होगा।
Vivo Y200 5G में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर होगा। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करेगा। फोन में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4,800mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन का बात करें तो इसकी मोटाई 7.96 मिमी और वजन 190 ग्राम होगा। आने वाले दिनों में Vivo Y200 5G के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है।