नई दिल्ली. साल 1996 तारा सिंह यानी सनी देओल (Sunny Deol) के लिए काफी लकी रहा. इस साल उनकी एक नहीं बल्कि दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इसी साल साउथ के एक सुपरस्टार की वजह से सनी के हाथ जैकपाट लगा था. इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के रूप में नई पहचान मिली थी.
‘गदर 2’ के बाद से ही सनी देओल लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. करियर की शुरुआत से ही उनकी पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में बनी हुई है. सालों से वह अपने एक्शन अवतार से लोगों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन साल 1996 में तो उन्होंने अपने एक्शन से लोगों का दिल ही जीत लिया था. ये साल उनके करियर के लिए काफी लकी साबित हुआ.
इसी साल में सनी ने 2 ऐसी फिल्मों में काम किया जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. साल 1996 में आई फिल्म घातक. इस फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग ने लोगों का ऐसा दिल जीता के वह बॉलीवुड के एक्शन हीरो बन गए थे. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26.58 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला दिया था.
ये साल सनी के लिए काफी लकी साबित हुआ. इस साल सनी की 1996 में दो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल फिल्में आई थी. इनमें जीत जो कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज है और दूसरी घायल जो उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथे नंबर पर थी. दोनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया था और दोनों से सनी को अलग पहचान मिली थी.
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म टघातक में सनी देओल के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में नजर आई थीं. इन दोनों के अलावा फिल्म में ओम पुरी और डैनी डेन्जोंगपा जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए थे. डैनी ने विलेन के किरदार में इस फिल्म से खूब वाहवाही लूटी थी. उनका किरदार भी इस फिल्म में काफी पॉपुलर हुआ था.
बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्शन फिल्म ‘घातक’ के लिए फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी की पहली पसंद साउथ के सुपर स्टार कमल हासन थे. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे. लेकिन ऐसा हो ना सका और वह प्रोजेक्ट से दूर हो गए और इसके बाद सनी देओल के हाथ इस फिल्म के जरिए जैकपॉट लगा था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.