Bhai dooj wishes 2023 : भाई दूज की इस तरीके से दीजिए अपने लाडले भाई को बधाई संदेश

भाई दूज रक्षाबंधन की ही तरह बहुत महत्व रखता है. इस पर्व में भी बहनें भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं. आपको बता दें कि भाई दूज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. ऐसे में इस बार भाई दूज 14 नवंबर, 2023 दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. भाई दूज की पूजा का शुभ मुहूर्त 2 बजकर 36 मिनट से शुरू होगा जो अगले दिन यानि की 15 नवंबर को 1 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन 14 को उदयातिथि पड़ रही है, ऐसे में भाई दूज 14 को ही मनाई जाएगी. जब भी कोई त्योहार होता है तो बधाई संदेश देने का रिवाज है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ विशेज के सुझाव दे रहे हैं, जिसे आप अपने लाडले भाई को भेज सकती हैं.



इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

भाई दूज बधाई संदेश

1- भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में अटूट प्यार रहे,

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

2- आग गया दिन जिसका था इंतज़ार,कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,

आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार

भाई दूज की शुभकामनाएं 2023

3- चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार.

भाई दूज की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

4- भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब.

भाई दूज की शुभकामनाएं

5- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

6- खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में वो उसके साथ होता है
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

 

error: Content is protected !!