छत्तीसगढ़ को मिले चार नये IAS, 2022 बैच के इन अफसरों को मिला छत्तीसगढ़ कैडर

रायपुर. 2022 बैच के IAS का कैडर अलोकेशन हो रहा है। 2022 बैच से छत्तीसगढ़ को कुल 4 नये IAS अफसर मिलेंगे। जिन अफसरों को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, उसमें 61वीं रैंक तन्मय खन्ना है। तन्मय दिल्ली के रहने वाले हैं। वहीं 162वीं रैंक ओड़िशा के दुर्गा प्रसाद अधिकारी को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, जबकि 434वीं रैंक अनुपमा आनंद और तेलंगाना के 554वीं रैंक एम भार्गव को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है



 

error: Content is protected !!