Manicure: अधिकतर महिलाएं चेहरे का तो ध्यान रखती हैं लेकिन हाथ रह जाते हैं. घर के कामों की अधिकता और देखरेख की कमी का असर हाथों पर पड़ता है और हाथों की स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. हाथों की देखभाल (Hand Care) के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन कुछ घरेलू उपायों से भी हाथों को मुलायम और खूबसूरत बनाने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं हाथों को खूबसूरत बनाने के टिप्स.
हाथों को खूबसूरत बनाने के घरेलू उपाय
ऐसे बनाएं हैंड स्क्रब
हाथों पर जमी डेड स्किन निकालने के लिए सबसे पहले हाथों को स्क्रब (Hand Scrub) करना जरूरी है. इसके लिए पिसी हुई चीनी में नींबू का रस डालें और उसमें खाने वाला सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से हाथों को अच्छे से स्क्रब करें. इससे हाथों पर जमी डेड स्किन साफ हो जाएंगी.
मेनिक्योर
एक चौड़े बर्तन में हल्का गर्म पानी लें और उसमें शैंपू डाल दें. अपने दोनों हाथों को पांच मिनट तक इसमें डाल कर रखें. अब अपने नाखूनों को अच्छे से साफ करें. हाथ के अच्छे से साफ हो जाने के बाद तौलिए की मदद से सुखा लें.
मसाज
हाथों की अच्छी सफाई के बाद आप हाथों पर पैक अप्लाई कर सकते हैं या किसी क्रीम या ऑयल से मसाज कर लें. पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में चंदन पाउडर और कच्चे दूध का यूज करें. पैक के सूख जाने पर साफ कर लें और फिर अच्छे से मसाज करें. इन उपायों से आप घर में अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं.