IND vs SL: Shami बरपाएंगे रफ्तार से कहर, हिटमैन करेंगे चौके-छक्कों की बरसात; श्रीलंका के खिलाफ ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में जीत का सिक्सर लगा चुकी है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है, तो कोहली भी अपने विराट रूप में दिखाई दे रहे हैं।



गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं। दूसरी ओर, श्रीलंका की हालत बेहद खस्ता है और टीम छह में से चार मैचों में हार का मुंह देख चुकी है। आइए आपको बताते हैं कौन से वो पांच भारतीय खिलाड़ी हैं, जो वानखेड़े के प्रदर्शन पर अपने प्रदर्शन से महफिल लूट सकते हैं।

1. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। बुमराह के पास वानखेड़े के मैदान पर खेलने का काफी अनुभव मौजूद है। इसके साथ ही उनकी हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है। बुमराह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बूम-बूम की रफ्तार का जादू चला, तो भारत की सातवीं जीत पक्की समझिए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

2. मोहम्मद शमी
बुमराह के जोड़ीदार मोहम्मद शमी भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले महज दो मैचों में 9 विकेट निकालकर अपने प्रदर्शन से सनसनी फैला दी है। शमी ने अपनी लहराती हुई गेंदों से बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। ऐसे में अगर शमी वानखेड़े में भी अपनी कातिलाना फॉर्म में नजर आए, तो श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं।

3. रोहित शर्मा
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेलने का रोहित शर्मा से ज्यादा अनुभव शायद ही किसी को होगा। रोहित वानखेड़े के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं। सोने पर सुहागा यह है कि वर्ल्ड कप 2023 में हिटमैन शानदार फॉर्म में हैं। भारतीय कप्तान 6 मैचों में 398 रन कूट चुके हैं और उनका औसत 66.33 और स्ट्राइक रेट 119 का रहा है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

4. विराट कोहली
विराट कोहली को श्रीलंका का बॉलिंग अटैक बेहद रास आता है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले 52 मैचों की 50 पारियों में 62.65 की बेमिसाल औसत से 2506 रन जड़े हैं। विराट 10 शतक और 11 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कोहली को वानखेड़े का मैदान भी खूब पसंद आता है। मुंबई के इस मैदान पर खेले 6 मैचों में विराट ने 53.80 की औसत से 269 रन कूटे हैं।

5. कुलदीप यादव
वानखेड़े के मैदान पर कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। कुलदीप वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी कुलदीप की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला था।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!