IPL 2024, PBKS Retention List: प्रीति जिंटा की Punjab Kings से Shah rukh Khan सहित 5 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, देखिए पूरा स्क्वॉड यहां

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले आज सभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंपी, जिसमें पंजाब किंग्स ने कुल 5 प्लेयर्स को रिलीज किया। इन पांच खिलाड़ियों में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल रहा, जिसको रिलीज करने के फैसले से हर कोई हैरान हैं।



ये प्लेयर और कोई नहीं शाहरुख खान ही है, जो पंजाब किंग्स के एक मैच फिनिशर खिलाड़ी हैं। शाहरुख खान ने आईपीएल में 2021 में डेब्यू किया था, जिसमें पंजाब किंग्स ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पंजाब किंग्स ने किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया हैं।

पंजाब किंग्स ने Shah Rukh Khan को रिलीज, सैम को किया रिटेन
दरअसल, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को पंजाब किंग्स ने रिटेन कर दिया है। 18.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में सैम को अपने साथ जोड़ा था।

हालांकि, सैम ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया था। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 276 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में कुल 10 विकेट लिए थे। ऐसे में आईपीएल 2024 में एक बार फिर से सैम करन पंजाब किंग्स की जर्सी पहने खेलते हुए नजर आएंगे।

दूसरी तरफ शाहरुख खान (Shah Rukh khan) को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया, जिन्हें 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि शाहरुख खान ने साल 2023 आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 156 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 41 का रहा था। साल 2022 में शाहरुख खान ने 8 मैचों में 117 रन और साल 2021 में 11 मैचों में उनि्होंने 153 रन बनाए थे।

PBKS का पूरा स्कॉड और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट
पंजाब किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें भानुका राजपक्षा, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान का नाम शामिल हैं।

पंजाब किंग्स के रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, अथर्व ताइदे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, विद्धवत कवेरप्पा।

error: Content is protected !!