जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने शराब परिवहन करने वाले आरोपी विवेक सिंह सूर्यवंशी को सरखों गांव से गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 32 पाव देशी शराब, शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है. आरोपी नैला के दर्रीपारा का रहने वाला है.
दरअसल, नैला पुलिस को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति शराब परिवहन कर रहा है और वह सरखों गांव की ओर से नैला की ओर आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने सरखों गांव में दबिश दी और अटल चौक में उसे पकड़ा.
इसके बाद उसके कब्जे से 32 पाव देशी शराब को जब्त किया और शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है. मामले में आरोपी विवेक सिंह सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.