जांजगीर-चाम्पा. नैला पुलिस ने पटाखा की अवैध बिक्री करने वाले दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 5 हजार 1 सौ का पटाखा जब्त किया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि कापन गांव के रहने वाले दुकान संचालक रमेश सिंह गौतम अवैध पटाखा की बिक्री कर रहा है, सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और उसके कब्जे से पटाखा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है.
मामले में दुकान संचालक रमेश सिंह गौतम के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया है.