जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुटपुरा गांव में खेत की फसल काटने और जमीन को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी लंबोदर सूर्यवंशी ने अपने 3 पुत्रों ने तलवार, चाकू, रॉड, हसिया से हमला करने दौड़ाया. लोगों ने बीच-बचाव किया तो शख्स की जान बची. रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, भोजपुर चाम्पा के शिवकिशोर प्रधान ने 28 नवम्बर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुटपुरा गांव के खेत की फसल को काटने गया था, तभी पुटपुरा गांव के लंबोदर सूर्यवंशी और उसके 3 बेटे ओमदेव, सोमदेव, सूर्यदेव आए, फिर विवाद करने लगे. शिवकिशोर प्रधान ने जब जमीन के दस्तावेज होने की बात कही तो लंबोदर सूर्यवंशी ने जमीन को अपना बताया और गाली-गलौज देते हुए शिवकिशोर प्रधान को भगाने लगा.
इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ा कि लम्बोदर सूर्यवंशी और उसके 3 बेटे ओमदेव, सोमदेव, सूर्यदेव ने तलवार, चाकू, रॉड, हसिया लेकर दौड़ाया. यहां स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, नहीं तो शिवकिशोर प्रधान की जान चली जाती. आरोपियों ने जान से मारकर खेत में दफनाने की धमकी दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी लम्बोदर सूर्यवंशी और उसके 3 बेटे ओमदेव, सोमदेव, सूर्यदेव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.