जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लछ्नपुर गांव के केराझरिया एनीकट के पास 22 वर्षीय युवक की लाश मिली है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल लछनपुर गांव के 22 वर्षीय युवक विजय उर्फ मोंटू यादव, 4 से 5 माह से वह केराझरिया एनीकट के पास ही रहता था और वहीं पर सोया करता था. आज सुबह वहां पर नहाने आये कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. युवक विजय उर्फ मोंटू यादव की मौत किस वजह से हुई है. यह अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.