जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने सब्जी खरीदी के लिए गए व्यक्ति की बाइक चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है. बाइक की चोरी, पुराना नगर पालिका भवन के पास से हुई है.
रिपोर्टकर्ता प्रकाश मधुकर के मुताबिक, वह बाइक से सब्जी खरीदी के लिए गया था और बाइक को पुराना नगर पालिका भवन के पास खड़ी किया था. जब वह सब्जी खरीदकर बाइक के पास पहुंचा, तब तक बाइक की चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस में जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.