जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण के दौरान शिक्षक, जमीन पर गिर गया. घटना में शिक्षक विष्णु कश्यप का एक हाथ टूट गया है और उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज मतदान सामग्री का वितरण किया रहा था. इसी दौरान शिक्षक विष्णु कश्यप, अचानक जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया और उसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.