Janjgir News : शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाला शख्स गिरफ्तार, 36 ( च ) के तहत मामला दर्ज, नैला रेलवे स्टेशन के सामने का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी भुवन गढ़ेवाल को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ 36 (च) के तहत अपराध दर्ज किया है.



पुलिस को सूचना मिली कि नैला रेलवे स्टेशन के सामने कोई लोगों को शराब पीने का साधा उपलब्ध कराया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और उसके कब्जे से 1 पाव शराब की शीशी, खाली शीशी और अन्य सामग्री को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी भुवन गढेवाल को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!