JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने नवागांव एवं महका गांव से महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी गणेश राम चौहान और जीतराम जांगड़े के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत FIR दर्ज किया है. आरोपी गणेश राम चौहान नवागांव और जीतराम जांगड़े महका गांव का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Champa Flood : जमड़ी नाला उफान पर, 2 फीट ऊपर बह रहा पानी, जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे लोग...

पुलिस के मुताबिक, मुख़बिर से सूचना मिली कि नवागांव और महका गांव में महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है. इस पर मौके पर दबिश देकर नवागांव से आरोपी गणेश राम चौहान के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब और महका गांव से जीतराम जांगड़े के कब्जे 10 लीटर कुल 20 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Suicide : पेड़ पर लटकी मिली शख्स की लाश, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला, इस वजह से किया सुसाइड...

error: Content is protected !!