जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी देवांशु बघेल को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक, बाना गांव का रहने वाला है.
दरअसल, 20 नवंबर को नाबालिग लड़की सायकल से घर जा रही थी. इसी दौरान देवांशु बघेल उसका रास्ता रोकर अपने साथ ले जाने की बात कहते उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 354, 323, 34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज किया. फिर आरोपी देवांशु बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.