JanjgirChampa Election News : जिले 3 विधानसभा क्षेत्रों में 46 प्रत्याशी मैदान में, विधानसभावार प्रत्याशियों की संख्या और प्रत्याशियों के नाम जानिए… जांजगीर-चाम्पा विस में हर बूथ में इसलिए लगेंगे 2-2 EVM… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. आज जांजगीर-चाम्पा विस में 1 और अकलतरा विस में 1 प्रत्याशी ने 46 प्रत्याशी मैदान में हैं. नाम वापस लिया. इस तरह अब जांजगीर-चाम्पा विस में 20, पामगढ़ में 11 और अकलतरा में 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस तरह जिले के 3 विस क्षेत्र में जांजगीर-चाम्पा में त्रिकोणीय मुकाबला है, वहीं पामगढ़ में चतुष्कोणीय और अकलतरा में पंचकोणीय मुकाबला है. निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को सिम्बाल एलॉट कर दिया है. अब सभा और रैली का दौर चलेगा और प्रत्याशी, गांव-गांव जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे. जांजगीर-चाम्पा विस में 20 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं, इसलिए यहां हर बूथ में 2-2 EVM लगेंगे, क्योंकि एक EVM में केवल 16 प्रत्याशी के नाम दर्ज होते हैं.



उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मंड़ावी ने बताया कि नाम वापसी प्रक्रिया के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में त्रिपतीनाथ कैवर्त्य एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में बिसाहूलाल सूर्यवंशी ने नाम वापस लिया है. नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 20 एवं एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ 11 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

अकलतरा विधानसभा –
नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में आनंद प्रकाश मिरी आम आदमी पार्टी, श्रीमती ऋचा जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी, सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी, जीवन लाल यादव समाजवादी पार्टी, दशरथ लाल पटेल अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी, भोला शंकर गोड़ हमर राज पार्टी, रोहित कुमार पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुनील कुमार किरण जनता कांग्रेस, भागवत प्रसाद केंवट निर्दलीय, महेत्तर गोड़ निर्दलीय, राजेश सिंह धु्रर्वे निर्दलीय, वर्षा नेताम, शैल कुमार कुर्रे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

जांजगीर-चाम्पा विधानसभा –
नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी, परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी, ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस, रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी, नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी, श्रीमती सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), तोपकुमार बंजारे निर्दलीय, बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय, बीना साहू निर्दलीय, ब्यास कश्यप निर्दलीय, भोलाराम मनहर निर्दलीय, रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय, विकास तिवारी निर्दलीय, व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय, सुरेन्द्र यादव निर्दलीय, हेमंत टंडन निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र –
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में श्रीमती इन्दु बंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी, गोरेलाल बर्मन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्याम लाल बंजारे आम आदमी पार्टी, श्रीमती शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल कांग्रेस, संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी, आशा ब्रम्हे पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, मयाराम नट असंख्य समाज पार्टी, मुकेश कुमार लहरे समाजवादी पार्टी, सतोष कुमार खुंटे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, दिनेश बंजारे निर्दलीय, मयाराम बंजारे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!