JanjgirChampa News : अब होगा बहेराडीह में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, तहसीलदार ने ग्रामीणों से मांगा था सप्ताहभर का समय

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेराडीह के ग्रामीण अब विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. फैक्ट्री के प्रदूषण से परेशान आक्रोषित बहेराडीह के ग्रामीणों को फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही के लिए सारागाँव तहसील के तहसीलदार ने सप्ताहभर के लिए समय माँगा था, किन्तु 14 दिन बीत जाने के बाद भी फैक्ट्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुईं, जिससे नाराज ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार का मूड बना लिया है। इस तरह जिला, राज्य और केंद्र के चुनाव आयोग की फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लगातार हुईं शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने की लिखित सूचना भेजने का निर्णय लिया है।



बहेराडीह गाँव के ग्रामीण राजाराम यादव, नेतराम यादव और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 17 अक्टूबर को साराग़ांव तहसीलदार ने बहेराडीह के ग्रामीणों की गाँव में ही बैठक लेकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं करने और फैक्ट्री के प्रदूषण से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने, भारी वाहन पर प्रतिबन्ध और मुख्य मार्ग से फैक्ट्री के तीनों ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए सप्ताहभर का समय माँगा था, मगर 14 दिन बीत जाने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, जिससे ग्रामीण फैक्ट्री के प्रति भारी आक्रोषित हैं.

ग्रामीणों को चिढ़ा रही फैक्ट्री
विधानसभा चुनाव की बहिष्कार की सूचना पर जैसे ही तहसीलदार बहेराडीह गाँव पहुँचे और फैक्ट्री का मुआयना तथा ग्रामीणों की बैठक ली गई. उसके बाद से फैक्ट्री में दिन को नहीं अब रात में प्रदूषण फैलाई जा रहीं है। रात में मशीन की तेज आवाज और प्रदूषण से लोगों के सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है। फिर भी अभी तक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले फैक्ट्री को सील नहीं किया गया और नहीं ही पर्यावरण विभाग द्वारा जुर्माना किया गया है। अब इसकी शिकायत ग्रामीण चुनाव आयोग से करेंगे।

गांव या क्षेत्र के छुट्टभैय्या नेता नहीं, बल्कि प्रदूषण के असली गवाह है पेड़ पौधे
गाँव या क्षेत्र के छुट्टभैय्या नेता भले ही फैक्ट्री प्रबंधन के पक्ष अर्थात उनके बचाव में बोले, मगर बहेराडीह और आसपास के पेड़ पौधे और तालाब का पानी, घर की छत फैक्ट्री के प्रदूषण का असली गवाह हैं।

error: Content is protected !!