Karwa Chauth: करवा चौथ पर सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा आवेदन, हर तरफ हो रही वाहवाही

अमरोहा. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने करवाचौथ पर्व का हवाला देते हुए पत्नी की सेवा करने के नाम पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश मांगा। उसका अवकाश संबंधी यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।



सीएमओ ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब तलब किया है। सीएमओ कार्यालय में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात राजकुमार ने मंगलवार को सीएमओ के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि करवाचौथ पर प्रात:काल से उन्हें अपनी पत्नी की सेवा करनी है। इसके कारण घर में सुख-शांति तथा खुशहाली आती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

पति बोला- महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए रखना है व्रत
उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखना है। राजकुमार का यह पत्र उनके ही किसी साथी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

सीएमओ डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि राजकुमार ने पोर्टल पर आवेदन कर उनसे अवकाश तो लिया है मगर उसमें करवाचौथ का जिक्र नहीं है। मगर उनका हस्ताक्षरित अवकाश संबंधी एक अन्य पत्र वायरल हो रहा है। उसमें करवाचौथ का व्रत रखने व पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

error: Content is protected !!