MG Hector price Hike: महंगी हुई ये धाकड़ SUV, कंपनी ने 40 हजार बढ़ाई कीमत, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

नई दिल्ली : एमजी ने हेक्टर एसयूवी की कीमतों में 40,000 रुपए तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कीमत बढ़ोतरी के साथ MG Hector का शुरआती प्राइस अब 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इस साल सितंबर में हेक्टर की कीमत कम की थी और अब इसे फिर से बढ़ा दिया गया है। MG Hector को छह ट्रिम- Style, Shine, Smart, Smart Pro, Sharp Pro और Savvy Pro में बेचा जाना जारी रहेगा। यह पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

MG Hector में इंजन ऑप्शन

MG Hector price Hike: MG Hector में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 141bhp जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। वहं, इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी है, जो 168bhp जनरेट करता है लेकिन यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है। यानी, अगर आपको हेक्टर में CVT गियरबॉक्स लेना है, तो आपको पेट्रोल इंजन के साथ जाना पड़ेगा और अगर डीजन इंजन के साथ जाते हैं, तो आपको मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही संतुष्ट होना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

MG Hector के फीचर्स

MG Hector price Hike: हेक्टर में वायरलेस एंड्रॉयड, एप्पल कारप्ले, 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे बहुत से फीचर दिए हैं।इसमें एडीएएस के तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स भी है।

error: Content is protected !!