T20 world cup in Raipur : वर्ल्ड कप के बाद रायपुर के स्टेडियम में भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, 1 हजार पुलिस अधिकारियों की रहेंगी तैनाती

रायपुर. T20 world cup in Raipur वर्ल्डकप 2023 के बाद अब टी 20 वर्ल्ड कप 23 नवंबर से शुरू हो गया है। पहला मैच विशाखापटनम में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया खेला गया, जिसके बाद अब भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की भिंडत राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को होने वाला है। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबले के लिए तैयारी शुरु हो गई है।



T20 world cup in Raipur राजधानी रायपुर में होने वाली इस मैच के लिए कड़ी सुरक्षा का व्यवस्था किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 2 IG,3 DIG, 8 SP, 16 ASP, 30 DSP और 80 TI स्तर के अधिकारियों समेत 1 हजार पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा व्यवस्था के लिए IG रायपुर रेंज रतनलाल डांगी को प्रभारी बनाया गया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

आपको बता दें कि रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 की टिकट मिलनी शुरू हो गई है। मैच की सबसे कम दाम वाली टिकट 1000 रुपए की है जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। बता दें कि टिकटों की बुकिंग paytm से कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

error: Content is protected !!