1975 में चला था 5 फिल्मों का जादू, बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन गए थे अमिताभ, 48 साल से इस मूवी को नहीं भूल पाए लोग

नई दिल्ली. साल 1975 सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए बहुत लकी साबित हुआ था. यही वह साल था, जिसने अमिताभ बच्चन की किस्मत बदल दी थी,  देखते ही देखते वह बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन गए थे. उनकी 2 फिल्में साल 1975 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी और उनकी 1 फिल्म को तो लोग आज भी याद करते हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं साल 1975 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में..



 

 

 

शोले: आंकड़ों की मानें तो अमिताभ बच्चन की यह फिल्म साल 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी. यह फिल्म रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित, उनके पिता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित और सलीम-जावेद द्वारा लिखित थी. फिल्म दो अपराधियों, वीरू (धर्मेंद्र) और जय (अमिताभ बच्चन) के बारे में है, जिन्हें एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी (संजीव कुमार) ने क्रूर डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने के लिए काम पर रखा था. हेमा मालिनी और जया बच्चन ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी. फिल्म का संगीत आर डी बर्मन ने तैयार किया था. पिछले 48 सालों से यह फिल्म आज भी लोगों की पहली पसंद है.

 

 

 

धर्मात्मा: यह साल 1975 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक थ्रिलर फिल्म थी और अफगानिस्तान में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसका निर्माण और निर्देशन फिरोज खान ने किया था. कलाकारों में फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा, प्रेमनाथ, इम्तियाज खान, डैनी डेन्जोंगपा, फरीदा जलाल, रंजीत, हेलेन, मदन पुरी, जीवन, इफ्तिखार, दारा सिंह, सत्येन कप्पू और सुधीर के नाम शामिल थें. संगीत कल्याणजी आनंदजी का था.

 

 

 

जय संतोषी मां: यह फिल्म साल 1975 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक भक्ति फिल्म थी. यह फिल्म विजय शर्मा द्वारा निर्देशित और आर प्रियदर्शी द्वारा लिखित थी. उषा मंगेशकर ने महेंद्र कपूर और गीतों के बोल लिखने वाले प्रसिद्ध कवि कवि प्रदीप के साथ फिल्म के लिए भक्ति गीत गाए थे. कम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई थी.

 

 

 

 

दीवार: अमिताभ बच्चन की यह फिल्म साल 1975 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म थी. यह फिल्म सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) द्वारा लिखित और यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित थी. 24 जनवरी 1975 को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह, परवीन बाबी, निरूपा रॉय, इफ्तिखार, मदन पुरी, सत्येन कप्पू और मनमोहन कृष्णा जैसे कलाकार शामिल थे.

 

 

 

 

संन्यासी: यह फिल्म साल 1975 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो सोहनलाल कंवर द्वारा निर्देशित थी, जिसमें मनोज कुमार और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में थें. यह फिल्म शंकर जयकिशन के संगीत के लिए प्रसिद्ध है.

error: Content is protected !!