कहां हैं विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड? संघर्ष के दिनों में दिया साथ, 360 करोड़ पीटने वाली फिल्म ने कराया ब्रेकअप!

विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड अब कहां हैं? विक्की जब संघर्ष कर रहे थे, वह एक्ट्रेस उनका साथ दे रही थी. लेकिन विक्की ने पहली बड़ी हिट फिल्म दी और उनका करियर चमक गया. वह स्ट्रगिंल एक्टर से बड़े स्टार बन गए. पहली ब्लॉकबस्टर के तुरंत बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब वह कहां हैं? क्या कर रही हैं?



 

 

 

विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम हरलीन सेठी है. विक्की और हरलीन ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. उस समय विक्की फिल्मों के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्हें छोटी बजट की फिल्में और छोटे रोल ही मिल रहे थे.

 

 

 

11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की कौशल के लिए लाइफ चेंजिंग फिल्म बनी. फिल्म 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और इसने भारत में 300 करोड़ रुपए और दुनियाभर का कलेक्शन मिलाकर 359 से ज्यादा का कलेक्शन किया.

 

 

 

विक्की कौशल की अदाकारी सब जगह सराहना हो रही थी. उन्होंने हरलीन सेठी संग फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय भी किया था. लेकिन इसके तुरंत बाद ब्रेकअप हुआ. हरलीन का कहना था कि इस ब्रेकअप से उन्हें तो दुख नहीं हुआ, लेकिन उनके पैरेंट्स दुखी हुए थे.

 

 

 

वहीं, विक्की कौशल ने भी कभी इसे छुपाने से परहेज नहीं किया. उन्होंने ब्रेकअप के बाद एक अवॉर्ड शो में खुद को सिंगल बताया था. वह खुले तौर पर कैटरीना की तारीफें करते दिखते थे. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी और शादी कर ली.

 

 

 

 

हरलीन सेठी महीनों तक सोशल मीडिया से दूर रहीं. हरलीन ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ से पॉपुलैरिटी हासिल की. इस साल उनकी ‘कोहरा’ और ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ वेब सीरीज आई और उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी.

 

 

 

हरलीन सेठी के एक करीबी ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि वह एक्टर वैभव राज गुप्ता को डेट कर रही हैं. वैभव ने वेब सीरीज ‘गुल्लक’ में अन्नू मिश्रा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की है.

 

 

 

 

विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप 2019 में हुआ. इस साल की शुरुआत में विक्की को एक लो बजट फिल्म में लीड रोल करने का मौका मिला और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

error: Content is protected !!