नई दिल्ली। जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर थॉमस मुलर ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी प्राप्त की, जिसमें उनका नाम छपा हुआ था। 34 साल के मुलर ने जर्सी पहनकर भारतीय टीम को आगामी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। याद हो कि मार्च 2010 में जर्मनी के लिए डेब्यू करने वाले थॉमस मुलर ने 125 मैचों में जर्मनी फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा वो क्लब स्तर पर बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं।
मुलर का खास पोस्ट
थॉमस मुलर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम जर्सी का अनावरण किया और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कैप्शन में टैग भी किया। थॉमस मुलर ने पोस्ट किया, ”इसको देखिए विराट कोहली। धन्यवाद जर्सी के लिए। भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं।”
Look at this, @imVkohli 😃🏏
Thank you for the shirt, #TeamIndia! 👍
Good luck at the @cricketworldcup #esmuellert #Cricket pic.twitter.com/liBA4nrVmT— Thomas Müller (@esmuellert_)
पहले भी कर चुके हैं समर्थन
वैसे, यह पहला मौका नहीं जब थॉमस मुलर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए समर्थन दिखाया हो। 2019 वर्ल्ड कप से पहले जर्मनी के फुटबॉलर ने भारतीय टीम की जर्सी पहनकर विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के प्रति समर्थन दर्शाया था। तब मुलर ने पोस्ट किया था, ”मैं क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में हिस्सा लेने वाले सभी देशों को शुभकामनाएं देता हूं। विशेषकर मैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को बधाई देता हूं। वो डीएफबी टीम के प्रशंसक हैं और पहले कई बार समर्थन जता चुके हैं।”
विराट कोहली जर्मनी फुटबॉल टीम के बड़े प्रशंसक हैं। भारतीय क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप और यूरो जैसे कई प्रमुख टूर्नामेंट्स में जर्मनी के प्रति समर्थन जताया है।
भारत सेमीफाइनल को तैयार
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 9 लीग मैच जीते और अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की तैयारी में जुटी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार 9 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबलर में शीर्ष स्थान पर रही।