World Cup 2023: ‘हिटमैन’ ने दिवाली के दिन बल्‍ले से की आतिशबाजी, IND vs NED मैच में दनादन की रिकॉर्ड्स की बरसात

नई दिल्ली. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का बल्ला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर जमकर गरजा। नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रोहित ने शुरुआती दो गेंदों पर ही चौका लगाकर मैच की शानदार ओपनिंग की।



उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रन बनाए। रोहित ने दिवाली के दिन बल्ले से आतिशबाजी की और इतिहास रच दिया। रोहित लगातार दो विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस दौरान रोहित ने रिकॉर्ड्स का अंबार लगाया। आइए एक नजर डालते हैं सभी रिकॉर्ड्स।

Rohit Sharma ने IND vs NED मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

1. बतौर ओपनर रोहित बने 14 हजारी
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजारी बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह सिर्फ तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने ही ये कारनामा किया।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

2. रोहित शर्मा ने एक साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के जड़े
कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान वह एक साल में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। 2023 में उन्होंने कुल 60 छक्के लगाए। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, जिन्होंने साल 2015 में सबसे ज्यादा 58 छक्के जमाए थे।

3. लगातार दूसरी बार रोहित ने विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप इतिहास में 2 बार 500 से ज्यादा रन बनाए। ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बने हैं। लगातार 2 सीजन में रोहित ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बनाए। साल 2019 विश्व कप में रोहित ने 648 रन बनाए थे। इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने 2 बार 500 से ज्यादा रन बनाए थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

4. एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले कप्तान
बता दें कि रोहित शर्मा ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने विश्व कप के किसी संस्करण में सबसे ज्यादा चौके लगाए।

5. रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बैटर
बता दें कि रोहित बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वह 2023 में अब तक 24 छक्के लगा चुके हैं। इससे पहले साल 2019 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन ने सबसे अधिक 22 ज्यादा लगाए थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!