सक्ती. चंद्रपुर पुलिस ने SBI शाखा में तोड़फोड़ कर कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरा के हार्डडिस्क की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
चंद्रपुर पुलिस के मुताबिक, बासुदेव उरांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि SBI शाखा में अज्ञात चोरों ने खिड़की को तोड़कर शाखा के अंदर घुसे थे और शाखा के अंदर में लगे कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा के हार्डडिस्क को तोड़फोड़ की, फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आपको बता दें, शाखा से रुपए की चोरी करने में चोर सफल हुए थे.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 427 और 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.