राजगढ़. मध्य प्रदेश संत अन्य प्रदेशों से बच्चों के बोरवेल में गिरने की कई खबरे सामने आते रहती है। कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक बच्चा बोरवेल में गिरा था। पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद उसका सफल रेस्क्यू किया गया था। वहीं अब मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां पांच साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है।
खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी बच्ची
मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ के एक गांव में बोरवेल खोदा गया था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लापवाही दिखाते हुए बोरवेल के गड्ढे को खुला छोड़ दिया। आज जब पांच वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई और कुछ समय बाद पता चला कि वो बोरवेल में गीरी है। बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और बोड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है।