जब सुपर स्टार से 4 माह में ही टूट गई शादी, एक्ट्रेस बोलीं- अच्छा हुआ, मैंने तो ऐलमोनी भी नहीं मांगी

मिथुन चक्रवर्ती का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. सबसे पहले एक्ट्रेस सारिका के साथ उनके अफेयर की खबरें आई थीं. बाद में उन्होंने मॉडल-एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक के साथ 1979 में शादी की. मिथुन की यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और चार माह के भीतर तलाक हो गया. शादी टूटने के तीन साल बाद एक प्रतिष्ठित मैगजीन को दिए इंटरव्यू में हेलेना ने कहा था कि वह अब कभी भी मिथुन के पास नहीं जाएंगी. हेलेना ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने ही मिथुन से तलाक मांगा था.



 

 

 

 

हेलेना ने कहा, ‘मैं अब कभी भी मिथुन से रिश्ता नहीं जोड़ूगी, भले ही वह कितने बड़े स्टार क्यों ना बन जाएं. मेरा फैसला नहीं बदलेगा, चाहे वह कितने भी अमीर हो जाएं. मैंने तो उनसे ऐलमोनी भी नहीं मांगी है. यह रिश्ता मेरे लिए भयावह स्वप्न साबित हुआ और अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. मैं चाहूंगी कि मिथुन मेरे बारे में बातचीत करना बंद कर दें.’

 

 

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है तो यह अंतिम बार है, जब मैं उस शख्स के बारे में बात कर रही हूं. कुछ माह बाद तलाक की प्रकिया पूरी हो जाएगी, फिर वह जो चाहें, कर सकते हैं.’

 

 

 

इसी इंटरव्यू में हेलेना ने खुलासा करते हुए कहा, ‘उन्हें बचपन से ही जिंदगी में सब कुछ मिला लेकिन इस शादी से कुछ हासिल नहीं हुआ. मैं घर पर अकेले उनका घंटों इंतजार करती थी, वह रोजाना मिथुन से सिर्फ चार घंटे ही मिल पाते थे. यह दर्द बर्दाश्त करना मुश्किल था. जब उसने मुझसे कहा कि वह मुझे प्यार करते हैं, तो मैंने सच में भरोसा किया था, लेकिन जब मैंने अच्छे से जना तो पाया मिथुन को सिर्फ खुद से प्यार था, और किसी से नहीं.’

 

 

 

 

70 के दशक में फैशन वर्ल्ड का जाना-माना नाम रहीं हेलेना ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘वह (मिथुन) बहुत ही अपरिपक्व इंसान हैं. मैंने उनका दिल जीतने की बहुत कोशिश की लेकिन उनके शंकालु स्वभाव को दूर करने में सफल नहीं हो पाई.’

 

 

 

एक्ट्रेस हेलेना ने इंटरव्यू में अभिनेता मिथुन पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. शादी के बाद के अपने पहले बर्थडे को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मिथुन उस दिन शहर से बाहर थे और एक रुपये भी मुझे नहीं दिए थे. उन्होंने मुझे कॉल करके बर्थडे विश भी नहीं किया था. फिर मेरे दोस्त मुझे डिनर के लिए बाहर ले गए थे.’

error: Content is protected !!