सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल अकलतरा में फीस्ट डे मनाया गया, दिखा खासा उत्साह

अकलतरा: सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल अकलतरा में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स के निर्वाण दिवस पर फीस्टे डे मनाया गया । इस फीस्ट डे के मुख्य अतिथि पास्टर केलविन लाल थे। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम फ्रांसिस जेवियर के छाया चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पपश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को फ्रांसिस जेवियर की सम्पूर्ण जीवन चित्र व उनके योगदान को विस्तार से जानकारी दी। उनके द्वारा पवित्र बाइबल के खंड का वाचन कर पवित्र जल का छिड़काव कर सम्पूर्ण विद्यालय के उत्तरोत्तर सुख समृद्धि व शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने की कामना की ।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

 

 

 

इस अवसर पर मां कर्मा एम्बुलेश के संचालक पारस साहू सपत्नि विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य आर साई सुधाकर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संस्था के एडमिनिस्ट्रेटर राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का सत्कार फल एंव बुके देकर स्वागत किया। को. आर्डिनेटर प्रमिला सिंह ने पारस साहू का स्वागत पौधा देकर किया। इस फिस्ट डे कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!