नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में जारी गिरावट पर आज ब्रेक लगा है। सर्राफा बाजार आज सोना महंगा हुआ है। ऐसे अगर आप आज सोने में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह जान लीजिए की आज सोना कितना महंगा हुआ है।
कितना महंगा हुआ सोना?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, आज दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। पिछले कारोबार में सोना 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 162 रुपये गिरकर 62,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक बाजारों में सोना 2,024 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
क्या है आज चांदी की कीमत?
सर्राफा बाजार में आज चांदी भी 350 रुपये उछलकर 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। चांदी का मार्च कॉन्टैक्ट एक्सचेंज पर 153 रुपये चढ़कर 74,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में चांदी 24 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
आपके शहर में क्या है सोने की कीमत?
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक सोने की कीमत इस प्रकार है:
दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,770 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,110 रुपये है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,770 रुपये है।
जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,770 रुपये है।
पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,670 रुपये है।
लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,770 रुपये है।