KBC: अभी भारतीय टीवी का मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। हर साल इस शो में कई तरह के कंटेस्टेंट आते हैं और शो में भाग लेते हैं। मगर कुछ ही प्रतिभागी ऐसे होते हैं जो अपने मजाकिया अंदाज की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर पाते हैं। ऐसा ही नेचर एक महिला कंटेस्टेंट का था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपने साथ ऑडियंस और खुद अमिताभ बच्चन को भी हंसाते हुए जर आ रही है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला कंटेस्टेंट कहती है, ‘KBC ने मेरा सपना पूरा कर दिया। मैंने पहली बार फ्लाइट में ट्रैवल किया। यहां इतने बड़े होटल में रूकी। ये मैं अपने पैसे तो नहीं कर पाती। इतना पैसा मेरे पति के पास भी नहीं है। KBC ने कर दिया,मेरा सब हो गया, जय हो KBC की।’ महिला की बातों पर हंसते-हंसते शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हे भगवान किससे पाला पड़ गया आज मेरा।’ यहा वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो देख लोग क्या बोले?
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @sagarcasm नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘अवलोकन, आत्म-ह्रास और सुधार। यह महिला पेशेवर स्टैंड-अप कॉमेडियन है लेकिन उसे अभी तक यह नहीं पता है।’ बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- एक आम आदमी की खुशी ऐसी ही होती है। दूसरे यूजर ने लिखा- वह समझदार और ईमानदार हैं। खुद पर मजाक करना सबसे बड़ी बात होती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Observation, self deprecation and improvisation. This woman is professional stand-up comedian but she doesn't know it yet. pic.twitter.com/iWQqgaFmEU
— Sagar (@sagarcasm) December 1, 2023