Janjgir Big News : इंजीनियर, ठेकेदार व ड्राइवर से मारपीट, गाड़ी में भी तोड़फोड़ और अवैध वसूली, 1 नामजद सहित अन्य लोगों कर खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा चौक में इंजीनियर, ठेकेदार और ड्राइवर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. साथ ही, गाड़ी में तोड़फोड़ और अवैध वसूली भी की गई है. मामले में पुलिस ने 1 नामजद नीलेश बर्मन सहित अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 427, 294, 323, 34 के तहत FIR दर्ज किया है.



दरसअल, ड्राइवर जयनन्द राठिया, इंजीनियर वृषभ अंबारे और ठेकेदार आनंद कुमार यादव बोलेरो वाहन से बिलासपुर से खरसिया जा रहे थे, तभी खोखरा चौक में बोलेरो वाहन के सामने स्कार्पियों वाहन को रोक दिया और लाइट अप-डाउन करने की बात कहते गाली-गलौज भी की. बोलेरो वाहन में सवार इंजीनियर, ठेकेदार और ड्राइवर को बाहर खींचकर मारपीट करने लगे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

साथ ही, गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई और इसके बाद डराकर इंजीनियर के मोबाइल से फोन पे के माध्यम से 40 हजार ट्रांसफर कर लिया. घटना के बाद मामले की रिपोर्ट लिखाई गई. मामले में पुलिस ने 1 नामजद निलेश बर्मन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

error: Content is protected !!