जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा चौक में इंजीनियर, ठेकेदार और ड्राइवर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. साथ ही, गाड़ी में तोड़फोड़ और अवैध वसूली भी की गई है. मामले में पुलिस ने 1 नामजद नीलेश बर्मन सहित अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 427, 294, 323, 34 के तहत FIR दर्ज किया है.
दरसअल, ड्राइवर जयनन्द राठिया, इंजीनियर वृषभ अंबारे और ठेकेदार आनंद कुमार यादव बोलेरो वाहन से बिलासपुर से खरसिया जा रहे थे, तभी खोखरा चौक में बोलेरो वाहन के सामने स्कार्पियों वाहन को रोक दिया और लाइट अप-डाउन करने की बात कहते गाली-गलौज भी की. बोलेरो वाहन में सवार इंजीनियर, ठेकेदार और ड्राइवर को बाहर खींचकर मारपीट करने लगे.
साथ ही, गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई और इसके बाद डराकर इंजीनियर के मोबाइल से फोन पे के माध्यम से 40 हजार ट्रांसफर कर लिया. घटना के बाद मामले की रिपोर्ट लिखाई गई. मामले में पुलिस ने 1 नामजद निलेश बर्मन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.