Janjgir Big News : ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, युवती की मौके पर ही हुई मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नेताजी चौक के पास नैला रोड में ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत ही गई. हादसा CCTV में कैद हुआ है. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस ने घटनाकरित ट्रक को कब्जे में ले लिया है और जुर्म दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News Update : सिविल सर्जन के खिलाफ लामबंदी, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स मिले स्वास्थ्य मंत्री से, आश्वासन पर 3 दिनों तक आंदोलन स्थगित, डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मेरा रिश्तेदार नहीं डॉ. दीपक जायसवाल'

पुलिस के मुताबिक, नैला की 28 वर्षीय युवती खुशी जैन, स्कूटी से नेताजी चौक की ओर जा रही थी, तभी पीछे से ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना CCTV में कैद हुई है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa News : दूसरे राज्यों के भारी वाहन देख यातायात पुलिस की टपकती है लार, ऐसे वाहनों को रुकवाती है यातायात पुलिस, फिर...

error: Content is protected !!